हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

हड़पसर, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत 213 हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम 2000 से अधिक मतदान केंद्रस्तरीय अधिकारियों के लिए विट्ठलतुपे नाट्यगृह, हड़पसर, पुणे में 26 और 27 अक्टूबर को ई. वी. एम. मशीन एवं वी.वी.पी.ए.टी. मशीन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। यहां चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ. स्वप्निल मोरे, सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी श्री नागनाथ भोसले, श्रीमती शैलजा पाटिल, श्री महेश सुधलकर, नायब तहसीलदार श्रीमती जाई कोंडे, सहायक नोडल अधिकारी श्री नितिन सहारे, प्रशिक्षण समन्वयक अधिकारी श्री रवि आयवले एवं अन्य उपस्थित थे। उक्त प्रशिक्षण कालावधि के दौरान प्रशिक्षुओं को दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया। सहायक नोडल अधिकारी श्री नितिन सहारे ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया। साथ ही सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी श्री महेश सुधलकर ने बहुत ही सरल भाषा में वोटिंग मशीन के बारे में जानकारी दी और उसका प्रत्यक्षिक भी दिखाया। इन प्रशिक्षण सत्रों में प्रत्येक मतदान केंद्र अधिकारी ने वोटिंग मशीनों को स्वयं संभाला और प्रदर्शन के आधार पर सभी संबंधित जानकारी प्राप्त की।

IMG-20241027-WA0385-300x169 हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

IMG-20241027-WA0386-300x226 हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सभी मतदान केन्द्र पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण पर सहज प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रशिक्षक और अधिकारियों से सवाल पूछकर अपनी शंकाएं दूर कीं। प्रशिक्षक व अधिकारी पूछे गए सवालों/शंकाओं का उत्तर देने में समान रूप से तत्पर थे।

Spread the love
Previous post

भारतीय रेल और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कमजोर बच्चों की सुरक्षा के लिए संशोधित एसओपी लॉन्च की

Next post

हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र हेतु चुनाव व्यय शिकायत संपर्क नंबर घोषित : चुनाव निर्णय अधिकारी स्वप्निल मोरे

Post Comment