पुणे, जनवरी (जिमाका)
जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योगजकता मार्गदर्शन केंद्र पुणे व भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर धनकवडी में 17 जनवरी को महिलाओं के लिए आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय महारोजगार मेला प्रशासकीय कारण से रद्द कर दिया गया है। महारोजगार मेले की अगली तिथि यथाशीघ्र सूचित की जायेगी। सहायक आयुक्त सचिन जाधव ने जानकारी दी है कि जिले की इच्छुक महिला अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें।
