‘संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान 2022-23’ के अंतर्गत विभागस्तरीय परिणाम घोषित
‘संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान 2022-23’ के अंतर्गत विभागस्तरीय परिणाम घोषित
कोल्हापुर जिले की करवीर तालुका के शेलकेवाड़ी ग्रामपंचायत प्रथम
पुणे, अक्टूबर (जिमाका)
संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान 2022-23 के तहत विभागीयस्तर की समिति द्वारा किए गए सत्यापन के अनुसार कोल्हापुर जिले के करवीर तालुका के शेलकेवाड़ी ग्रामपंचायत को प्रथम पुरस्कार की घोषणा की गई है। यह जानकारी उपायुक्त (विकास) तथा विभागस्तरीय निरीक्षण समिति के सदस्य सचिव विजय मुलिक ने दी है।
विभाग के पुणे, सातारा, सोलापुर, कोल्हापुर व सांगली जिलास्तर पर प्रथम व द्वितीय क्रमांक प्राप्त ग्रामपंचायत की विभागीय आयुक्त डॉ.चंद्रकांत पुलकुंडवार की अध्यक्षता में विभागस्तरीय समिति द्वारा निरीक्षण किया गया। महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की मुख्य अभियंता वैशाली आवटे, प्रभारी उपनिदेशक (सूचना), पुणे वर्षा पाटोले, सहायक आयुक्त विकास, पुणे डॉ. सोनाली घुले को समिति में शामिल किया गया था।
विभागीयस्तरीय समिति द्वारा किये गये सत्यापन के अनुसार विभागीस्तरीय पुरस्कार हेतु पात्र ग्रामपंचायतें एवं पुरस्कार राशि इस प्रकार है।
-कोल्हापुर जिले के करवीर तालुका की शेलकेवाड़ी ग्रामपंचायत ने प्रथम पुरस्कार (12 लाख), सांगली जिले के कवठे महांकाल तालुका के बोरगांव द्वितीय (9 लाख) और सातारा जिले के खंडाला तालुका की कवठे ग्रामपंचायत ने तीसरा (7 लाख) पुरस्कार घोषित किया गया है।
सातारा जिले के वाई तालुका की दरेवाडी ग्राम पंचायत को स्व. वसंतराव नाइक पुरस्कार, ठोस अपशिष्ट सीवेज और कीचड़ प्रबंधन के लिए, सांगली जिले के पलुस तालुका की सांडगेवाडी ग्रामपंचायत को जल और गुणवत्ता और जल प्रबंधन के लिए डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर पुरस्कार साथ ही सोलापुर जिले के करमाला तालुका के गोयेगांव ग्राम पंचायत को स्व.आबासाहेब खेडेकर पुरस्कार (शौचालय प्रबंधन) प्रत्येक को 75 हजार रुपये के विशेष पुरस्कार की घोषणा की गई है। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री मुलीक ने दी है।
Post Comment