सभी यंत्रणाएं समन्वय से कार्य कर सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराएं : जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे
पुणे, अक्टूबर (जिमाका)
आगामी विधानसभा आम चुनाव के दौरान चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त समन्वयक अधिकारी सभी संबंधित विषयों पर समन्वय बनाकर कार्य करें। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी तथा जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे ने दिए हैं।
इस अवसर पर यहां पुणे महानगरपालिका के चुनाव विभाग के उपायुक्त महेश पाटिल, निवासी उपजिलाधिकारी ज्योति कदम, उपजिला चुनाव अधिकारी मीनल कलसकर के साथ सभी संबंधित समन्वय अधिकारी उपस्थित थे।
इस समय डॉ. दिवसे ने निर्देश दिए कि मतदान केंद्र पर न्यूनतम आश्वासित सुविधाएं, दिव्यांगों को उपलब्ध करायी जानीवाली सुविधाएं व्हीलचेयर, चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगों और बुजुर्ग नागरिकों को घर से मतदान के लिए मतदान केंद्र तक की सुविधाएं अच्छे ढंग से उपलब्ध कराई जाएं। संकल्पना आधारित मतदान केन्द्रों की स्थापना हेतु विशेष पहल की जाए।
विभिन्न विषयों से संबंधित प्रणालियों का प्रशिक्षण, मतदान के लिए नियुक्त कर्मचारियों का प्रशिक्षण, जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना, विभिन्न अनुमतियों के लिए एक खिड़की योजना, डाक मतदान, संपर्क योजना, निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग मशीनों का वितरण, संदिग्ध बैंक लेनदेन की निगरानी के लिए प्रणाली के अनुसार निर्देश देकर भरारी दस्तों (एफएसटी) की स्थापना करने के बारे में आदेश तुरंत जारी किए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनाव भागीदारी यानि स्वीप कार्यक्रम प्रभावी ढंग से लागू किया जाना चाहिए। शहर में महानगरपालिकाओं को इसके लिए विशेष प्रयास करने चाहिए। सहकारिता विभाग के समन्वय से सहकारी आवास समितियों में मतदान के प्रति जागरूकता निर्माण की जाए।
Post Comment