01/08/2025

विभागीय लोकतंत्र दिवस पर पांच मामलों पर की गई सुनवाई

Divissional Office Pune

विभागीय लोकतंत्र दिवस पर पांच मामलों पर की गई सुनवाई
आपसी विवादों को सुलझाने के लिए सरकारी तंत्र के दुरुपयोग से बचना चाहिए : डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार

पुणे, अक्टूबर (जिमाका)
आम लोगों की शिकायतों और कठिनाइयों का समाधान सरकारी तंत्र द्वारा न्याय और तत्परता के साथ किया जाए, इस उद्देश्य से लोकतंत्र दिवस का आयोजन करके नागरिकों की शिकायतों पर निर्णय लिया जाता है। हालाँकि नागरिकों को झूठे आवेदन देकर या व्यक्तिगत विवादों को आपस में निपटाकर सरकारी प्रणाली का दुरुपयोग करने से बचना चाहिए। यह निर्देश विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार ने दिए।

विभागीय आयुक्त कार्यालय सभागृह में विभागीय स्तर पर लोकतंत्र दिवस पर मामलों की सुनवाई के दौरान वे बोल रहे थे। कोल्हापुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुनिल फुलारी, उपायुक्त (सामान्य प्रशासन) वर्षा लड्डा ऊंटवाल, नगरपालिका प्रशासन उपायुक्त पूनम मेहता इस अवसर पर उपस्थित थे।

विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार ने निर्देश दिया कि विभागीय लोकतंत्र दिवस के दौरान दर्ज मामलों की सुनवाई कर दिए गए आदेश का प्रशासन सख्ती से पालन करे और शिकायतों का तुरंत समाधान करे अन्यथा इसे गंभीरता से लिया जाएगा। जिलास्तरीय लोकतंत्र दिवस में शिकायतों का निवारण नहीं होनेवाले पांच मामलों पर इस समय डॉ. पुलकुंडवार ने आवेदकों को अपने विचार रखने का अवसर दिया और उनकी सुनवाई की।

डॉ.पुलकुंडवार ने बताया कि आवेदकों की शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। जिलास्तर पर समस्याओं के समाधान के लिए नागरिकों को विभागीय लोकतंत्र दिवस पर आना पड़े यह ठीक नहीं है जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और संबंधित अधिकारियों को आवेदक की भागीदारी से शिकायतों का समाधान करना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार मानते हुए प्रशासनिक कार्रवाई करने का आदेश दिया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed