मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा ओलंपिक खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा ओलंपिक खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा ओलंपिक खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

मुख्यमंत्रीउपमुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा ओलंपिक खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

स्वप्निल कुसले को 2 करोड़ रुपए का सौंपा गया धनादेश

तो वहीं सचिन खिलारी को 3 करोड़ रुपए का सौंपा गया धनादेश

मुंबई, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)

फ्रांस के पेरिस में आयोजित 2024 ओलंपिक खेलों के पदक विजेताओं को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के करकमलों द्वारा धनादेश और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मा.मुख्यमंत्री-मा.उपमुख्यमंत्री-यांच्या-हस्ते-ऑलिम्पिक-खेळाडूंचा-सन्मान-3-300x139 मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा ओलंपिक खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

सह्याद्री अतिथि गृह (गेस्ट हाउस) में आज खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर राज्य की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओपी गुप्ता, खेल एवं युवा सेवा निदेशालय के आयुक्त सुरज मांढरे उपस्थित थे।

फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित किए गए ओलंपिक खेलों में निशानेबाजी स्पर्धा में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन उप-श्रेणी में कांस्य पदक जीतने वाले स्वप्निल कुसले व पैरालंपिक खेलों की शॉट पुट उप-श्रेणी में रजत पदक जीतने वाले सचिन खिलारी और श्री कुसले की कोच दिपाली देशपांडे और श्री खिलारी के कोच अरविंद चव्हाण को सम्मानित किया गया।

मा.मुख्यमंत्री-मा.उपमुख्यमंत्री-य.-हस्ते-ऑलिम्पिक-खेळाडूंच्या-प्रशिक्षकांचा-सन्मान-3-300x188 मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा ओलंपिक खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों (एथलीटों) और कोचों के लिए राज्य सरकार द्वारा हाल ही में पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी की गई थी। इसी के मद्देनजर, पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले स्वप्निल कुसले को दो करोड़ रुपए और उनकी कोच दिपाली देशपांडे को 20 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं पैरालंपिक स्पर्धा में आउटडोर इवेंट में रजत पदक प्राप्त करने वाले सचिन खिलारी को 3 करोड़ रुपये और उसी तरह से उनके कोच अरविंद चव्हाण को 30 लाख रुपये का चेक और सम्मानचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

बुडापेस्ट, हंगरी में दिनांक 10 से 23 सितंबर, 2024 तक आयोजित  किए गए 45वें शतरंज ओलंपियाड स्पर्धा (टूर्नामेंट) में पुरुष और महिला वर्ग में क्रमशः 193 और 181 देशों की टीमों ने भाग लिया था। इस स्पर्धा में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। इस टीम में राज्य के शतरंज खिलाड़ी विदीत गुजराथी और दिव्या देशमुख शामिल थे, इन दोनों खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार और उनके मार्गदर्शक (कोच) क्रमश: संकल्प गुप्ता और अभिजीत कुंटे को 10-10 लाख रुपये और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है।

चूंकि विदीत गुजराथी स्पर्धा के लिए विदेश में हैं, इसलिए उनके पिता डॉ. संतोष गुजराथी, अभिजीत कुंटे की ओर से उनकी पत्नी मेघना कुंटे और संकल्प गुप्ता की तरफ से उनके पिता संदीप गुप्ता ने सम्मान स्वीकार किया है।

Spread the love

Post Comment