दौण्ड-हड़पसर डेमू रेलवे अब पुणे जंक्शन तक चलेगी : एडवोकेट कृपाल पलूसकर
दौण्ड-हड़पसर डेमू रेलवे अब पुणे जंक्शन तक चलेगी : एडवोकेट कृपाल पलूसकर
हड़पसर, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
ट्रेन नंबर 01522 दौण्ड-हड़पसर डेमू रेलवे जो हड़पसर स्टेशन तक ही चल रही थी, जिसके कारण पुणे जाने वाले छात्रगण, नौकरी व व्यवसाय के लिए जानेवाले ग्रामीण श्रमिकों, किसानों के साथ अन्य वर्ग के लोगों को बहुत परेशानी हो रही थी। आम जनता को हो रही दिक्कतों को मद्देनजर रखते हुए मध्य रेलवे सलाहकार समिति रेल मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य एडवोकेट कृपाल पलूसकर पिछले एक साल से रेल प्रशासन के पास निरंतर अनुवर्ती कर रहे थे कि यह डेमू गाड़ी आगे पुणे स्टेशन तक चले, आखिरकार उनकी इस मांग को रेल प्रशासन ने हरी झंडी दिखा दी है।
यह मांग रेलवे ग्रामीण प्रवासी संगठन ने रेलवे सलाहकार समिति सदस्य एडवोकेट कृपाल पलुसकर से की थी। अब यह मांग पूरी होने के कारण संगठन ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। रेलवे प्रशासन के इस सरकारात्मक फैसले से सभी रेल यात्रियों में खुशी का माहौल है।
Post Comment