भ्रष्ट सहायक अभियंता कल्पेश देशमुख के खिलाफ कार्रवाई हेतु संतोष दर्शिले द्वारा किया अनशन सफल
भ्रष्ट सहायक अभियंता कल्पेश देशमुख के खिलाफ कार्रवाई हेतु संतोष दर्शिले द्वारा किया अनशन सफल
हड़पसर, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
बंडगार्डन डिवीजन अंतर्गत मांजरी शाखा के सहायक अभियंता कल्पेश देशमुख के मनमाने प्रबंधन के खिलाफ संतोष बबन दर्शिले गत बुधवार को अनिश्चितकालीन अनशन पर रास्ता पेठ स्थित महावितरण कार्यालय के सामने बैठे थे।
अनशनकर्ता संतोष दर्शिले ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सहायक अभियंता कल्पेश देशमुख ग्राहकों को उनकी पसंद के ठेकेदारों से को ही काम करने के लिए बताते थे। इसके अलावा ग्राहकों को बिजली चोरी की धमकी देकर बिल कम करने के लिए पैसे की मांग भी करते हैं। स्वयं ऑनलाइन फॉर्म भरकर कंपनी के मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करके खुद काम ले रहे हैं। सिंगल फेज मीटर बिजली कनेक्शन के लिए पांच हजार रुपये की मांग ग्राहकों से करके तभी कनेक्शन प्रदान करते हैं जब ग्राहक उनकी मांग पूरी नहीं करते हैं तो आई.टी. लोड का कारण बताकर उन्हें बेवजह परेशान किया जाता है। वह यह भी धमकी देते हैं कि मेरे मंत्रालय से संबंध हैं, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
अत: मुख्य अभियंता पुणे से अनशनकर्ता संतोष दर्शिले ने मांग की थी कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसे भ्रष्ट प्रबंधन के खिलाफ अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही बिजली उपभोक्ता या किसी ठेकेदार के साथ अगर कोई अन्याय हुआ है तो वे मुझसे संपर्क करें। यह अनुरोध भी अनशनकर्ता संतोष दर्शिले ने किया है।
अधीक्षक अभियंता श्री बुलबुले ने अनशनकर्ता संतोष दर्शिले से मिलकर उनकी ओर से किए गए अनशन के कारणों पर सकारात्मक चर्चा की। साथ ही गरीबों के काम को सुविधाजनक बनाने के लिए आदेश जारी किए, महावितरण की दमनकारी शर्तों को शिथिल करते हुए गरीब लोगों को नए बिजली मीटर कनेक्शन दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सहायक अभियंता कल्पेश देशमुख की आठ दिन के अंदर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। तब अनशनकर्ता संतोष दर्शिले ने अधीक्षक अभियंता श्री बुलबुले से कहा कि भ्रष्ट सहायक अभियंता कल्पेश देशमुख पर कार्रवाई नहीं होने पर मैं फिर से अनशन करके आत्मदाह करूंगा।
Post Comment