मानवतावादी समाज सेवा संघटना ने शिक्षा हेतु छात्रा को लिया गोद

मानवतावादी समाज सेवा संघटना ने शिक्षा हेतु छात्रा को लिया गोद

मानवतावादी समाज सेवा संघटना ने शिक्षा हेतु छात्रा को लिया गोद

मानवतावादी समाज सेवा संघटना ने शिक्षा हेतु छात्रा को लिया गोद

हड़पसर, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मानवतावादी समाज सेवा संघटना के आजीवन सदस्य श्रीनिवास नांबियार ने अपने जन्मदिन पर हड़पसर स्थित ज्ञान प्रबोधिनी विद्यालय, 8 वीं कक्षा में पढ़ रही और आर्थिक रूप से पिछड़ी हुई एवं उसके पिता की छत्रछाया छिन गयी है, ऐसी छात्रा माधुरी मल्लमा माली को दत्तक-अभिभावक योजना के तहत गोद लिया गया है। उसकी 12वीं तक की पढ़ाई की जिम्मेदारी उन्होंने ली है। इसके लिए उन्होंने 10,000/- रुपये का चेक संस्था को सुपुर्द भी कर दिया है।

एक बच्ची को शिक्षा के लिए गोद लेकर एक अच्छा संदेश संघटना ने दिया है। इस अवसर पर मानवतावादी समाज सेवा संघटना के सचिव अशोक जाधव व संघटक बालू बारवकर उपस्थित थे।

Spread the love

Post Comment