महाप्रित ने राज्य में किफायतशीर मकान, सौरऊर्जा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता क्षेत्र के परिवर्तन का नेतृत्व करना चाहिये : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
मुंबई, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महात्मा फुले नविनीकरणीय ऊर्जा व पायाभूत प्रौद्योगिकी मर्यादित (महाप्रित) ने राज्य में किफायतशीर मकान, सौरऊर्जा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता क्षेत्र के परिवर्तन का नेतृत्व करना चाहिये। महाप्रित के माध्यम से राज्य में होनेवाली विविध परियोजनाओं के काम तेजी से और गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस दौरान सम्बंधितों को दिये।
महात्मा फुले नविनीकरणीय ऊर्जा व पायाभूत प्रौद्योगिकी मर्यादित (महाप्रित) संचालक मंडल की 25 वीं बैठक मुख्यमंत्री शिंदे की अध्यक्षता में गत शुक्रवार (दि. 11 अक्टूबर) को संपन्न हुई, वे इस बैठक में बोल रहे थे। बैठक में व्यवस्थापकीय संचालक सचिव बिपीन श्रीमाली समेत संचालक मंडल के अन्य विभागीय प्रतिनिधि और महाप्रित के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस बैठक में मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि महाप्रित के माध्यम से ठाणे शहर में क्लस्टर प्रकल्प प्रभावपूर्ण तरीके से चलाया जा रहा है। इससे पुनर्वसन के लिये हजारों किफायतशीर मकान उपलब्ध होंगे। इससे अनेकों को उनके अधिकार के मकान का सपना पूरा होगा। सौर ऊर्जा क्षेत्र में महाप्रित राज्य में और दूसरे राज्यों में अच्छा काम कर रहा है। मुख्यमंत्री लघु उद्योग सौर छत योजना अंतर्गत चलानेवाली परियोजनाओं की वजह से राज्य के 10 हजार लघु और मध्यम औद्योगिक वर्गों को अक्षय ऊर्जा उपलब्ध होगी। साथ ही हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग से सटी भूमि पर सौर ऊर्जा प्रकल्प द्वारा ऊर्जा निर्मिती कर इस महामार्ग की विशेषता में वृद्धि होगी। गोवा ऊर्जा विकास अभिसरण के लिये सौर ऊर्जा प्रकल्प निर्मिती के महाप्रित को मिला है। यह अवसर यानि महाप्रित को वैश्विक स्तर के कामों का दस्तावेज होने की बात मुख्यमंत्री ने कही।
इस बैठक में महाप्रित संचालक मंडल ने विविध प्रस्ताव मंजूर किये, इसमें प्रमुखता से 1) ठाणे क्लस्टर डेवलपमेंट कार्यक्रम के घटक जिसमें किसन नगर ठाणे स्थित दो खाली भूमि (मोकळ्या जमिनींवर) पर तकरीबन 1 हजार 650 करोड़ के 5 हजार 213 पुनर्वसन निवासी यूनिट्स का निर्माणकार्य, 2) ठाणे क्लस्टर डेवलपमेंट एंड एरिया इम्प्रूवमेंट कंपनी लिमिटेड इस एसपीव्ही की ठाणे स्थित क्लस्टर डेवलपमेंट प्रकल्प के क्रियाव्यन के लिये निर्मिती, 3) पीपीपी मॉडेल अंतर्गत ठाणे के किसान नगर, कोपरी और लोकमान्य नगर स्थित क्लस्टर्स के विकास को मान्यता, 4) महाराष्ट्र केमिकल लॉजिस्टिक पार्क (MCLP) के लिये पीडीएमसी की नियुक्ति को मंजूरी 1 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि अंदाजन 1 हजार 372 करोड, 5) महाप्रित द्वारा AIF ठाणे क्लस्टर डेेलपमेंट के लिये 10 हजार करोड़ की निधि के निर्माण के लिये मान्यता, 6) मुख्यमंत्री लघु उद्योग सौर छत योजना (एम.एल.एस. वाय.) अंतर्गत राज्य के 10 हजार लघु और मध्यम औद्योगिक वर्गों के लिये एमएसएमई क्षेत्र के लिये 400 मेगावॉट क्षमता के भारत के सबसे बड़े रूफ टॉप सोलार योजना में से एक ऐसी परियोजना को मान्यता दी गई है।
साथ ही हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे समृद्धि सौर परियोजनाओं के लिये एमएसआरडीसी के साथ गत- करने के निर्देश और एनटीपीसी ग्रीन के साथ गत- को 10GW के अक्षय ऊर्जा परियोजना के लिये अगली कार्यवाही के लिये और गोवा सरकार के गोवा ऊर्जा विकास अभिसरण के लिये 30 MW सौर परियोजना को मंजूरी दी गई है।
बैठक में दिसम्बर 2023 में दावोस में किये गये सौर, पवन-सौर संकरित परियोजना, एआई व के विविध प्रगति का जायजा प्रस्तुत किया गया। महाराष्ट्र सरकार द्वारा महाप्रित को दी गई झोपड़पट्टी पुनर्वसन परियोजना व भिवंडी और चंद्रपुर, यवतमाल में प्रधानमंत्री आवास परियोजनाओं की जानकारी मंडल को दी गई।
Post Comment