गद्दार की लगी मोहोर कैसे मिटाओगे : समीर तुपे
हड़पसर, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
जनता की आँखों पर पट्टी बंधी हुई नहीं है, जनता जो कुछ हो रहा है वह सब खुली आँखों से देख रही है। दिल्ली के तख्त के सामने घुटने टेकनेवाले गद्दार को अब जनता ही रोंद देगी। सब हासिल करोगे, लेकिन गद्दार की लगी मोहोर कैसे मिटाओगे? हमारी निष्ठा भगवा है, हमारे दिलों में से शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धवसाहेब ठाकरे के विचारों को किस तरह मिटा सकते हो। आनेवाले चुनाव में जनता इसका सबक सिखाएगी। यह विचार शिवसेना ठाकरे गुट पुणे शहर के उपशहर प्रमुख समीर तुपे ने व्यक्त किए।
विधानसभा अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ द्वारा नियुक्त रूपरेखा के खिलाफ फैसला दिया है, इससे हड़पसर विधानसभा क्षेत्र के निष्ठावान शिवसैनिकों में तीव्र आक्रोश की लहर पैदा हो गई है, शिवसेना (उबाठा) ने हड़पसर में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के फैसले का कड़ा विरोध किया। शिवसेना (उबाठा) जिला प्रमुख विजय देशमुख व उपशहर प्रमुख समीर तुपे के नेतृत्व में हड़पसर में निषेध आंदोलन किया गया।
यहां शहर संघटिका प्रा.विद्या संतोष होडे, शहर संघटक सूरज मोराले, हड़पसर विधानसभा विभागप्रमुख दत्ता खवले, संघटक संजय सपकाल, उपविभाग प्रमुख महेंद्र बनकर, प्रवीण रणदिवे, जीतू कदम, शाखाप्रमुख अजय सकपाल, युवा सेना समन्वयक प्रवीण हिलगे, उपविभाग अधिकारी राहुल खलसे, दिनेश निकम, मुकुंद लाकडे, सतीश गोते, शहेबाज पंजाबी, योगेश जैन, अमर देशमुख, बाबू काले, गणेश कलसाईत, मुन्ना माने, राजेंद्र चौधरी, भगवंत कडू, भरत कदम, यश गायकवाड, गणेश जाधव, अनिकेत सपकाल, वीरभद्र गाभणे, सतीश भिसे आदि उपस्थित थे।
Post Comment