01/07/2025

प्रोजेक्ट एक्सपो में विभिन्न नए विषय एवं आधुनिक तकनीक पर आधारित 48 प्रोजेक्ट प्रस्तुत : प्राचार्य डॉ. सुहास खोत

IMG-20240427-WA0035

कोंढवा अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
के.जे. इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा आयोजित प्रोजेक्ट एक्सपो में विभिन्न नवीन विषयों एवं आधुनिक तकनीक पर आधारित लगभग 48 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए। यह गतिविधि के.जे. इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुहास खोत के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।

IMG-20240427-WA0034-300x223 प्रोजेक्ट एक्सपो में विभिन्न नए विषय एवं आधुनिक तकनीक पर आधारित 48 प्रोजेक्ट प्रस्तुत : प्राचार्य डॉ. सुहास खोत
इस गतिविधि के उद्घाटन के अवसर पर के.जे. एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के संस्थापक अध्यक्ष श्री कल्याण जाधव, संकुल के कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल समीर कल्ला, तकनीकी निदेशक डॉ. अजय फुलंबरकर, प्राचार्य डॉ. सुहास खोत, कॉलेज के अकादमिक डीन डॉ. संतोष पाटिल, विभागाध्यक्ष डॉ. प्राजक्ता देशमुख, प्रोजेक्ट एक्सपो समन्वयक प्रो. संदीप सहाने आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

IMG-20240427-WA0036-293x300 प्रोजेक्ट एक्सपो में विभिन्न नए विषय एवं आधुनिक तकनीक पर आधारित 48 प्रोजेक्ट प्रस्तुत : प्राचार्य डॉ. सुहास खोत
इस पहल में कुल 360 प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग छात्रों ने भाग लिया। परियोजना आधारित शिक्षा की मदद से छात्रों के अंतर्निहित गुणों को साथ ही उनमें रहनेवाले कौशल का विस्तार, प्रौद्योगिकी व इंजीनियरिंग सोच को प्रोत्साहित करना व मंच उपलब्ध करवाना इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य था।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रिक वाहन, आईओटी आधारित कृषि परियोजनाएं, सौर आधारित परियोजनाएं, मृदा सिंचाई प्रणाली, साइबर सुरक्षा, बैटरी प्रबंधन प्रणाली, सीवेज जल उपचार तकनीक, दोष पहचान प्रणाली, रोबोटिक्स और स्वचालन, निर्माण प्रबंधन और स्थिरता आदि। प्रोजेक्ट एक्सपो में मुख्य रूप से विषयों को शामिल किया गया। इनमें से 5 प्रोजेक्ट पर छात्रों ने शोध पत्र भी तैयार कर इंजीनियरिंग के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय सम्मेलनों में प्रस्तुत किए हैं।

IMG-20240427-WA0037-300x195 प्रोजेक्ट एक्सपो में विभिन्न नए विषय एवं आधुनिक तकनीक पर आधारित 48 प्रोजेक्ट प्रस्तुत : प्राचार्य डॉ. सुहास खोत
इस अवसर पर शैक्षणिक समीर कल्ला, डॉ.अजय फुलबारकर, डॉ.सुहास खोत, डॉ. प्राजक्ता देशमुख के साथ अन्य विभाग प्रमुखों और परियोजना मार्गदर्शकों ने परियोजनाओं का निरीक्षण किया और तैयार की गई परियोजनाओं की सराहना की। विद्यार्थियों से मुलाकात की और उन्हें प्रोत्साहन दिया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *