30/07/2025

24 फरवरी को बाजार समितियों की राज्यस्तरीय परिषद का आयोजन

Hadapsar Express Logo

24 फरवरी को बाजार समितियों की राज्यस्तरीय परिषद का आयोजन

पुणे, फरवरी (जिमाका)
विपणन मंत्री तथा महाराष्ट्र राज्य कृषि विपणन मंडल के अध्यक्ष जयकुमार रावल के निर्देशानुसार महाराष्ट्र राज्य कृषि विपणन मंडल की ओर से कृषि उपज बाजार समितियों के सभापति, उपसभापति आदि के साथ बाजार समिति के कामकाज और उसके सुधार के अनुसार 24 फरवरी 2025 को बंटारा भवन, बाणेर में राज्यस्तरीय परिषद का आयोजन किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री अजीत पवार के शुभ हाथों इस राज्यस्तरीय परिषद का उद्घाटन किया जाएगा। विपणन मंत्री जयकुमार रावल, कृषि मंत्री एडवोकेट माणिकराव कोकाटे, सहकार व विपणन विभाग के प्रधान सचिव प्रवीण दराडे, कृषि उपबाजार समितियों के सभापति, उपसभापति, संचालक, सचिव उपस्थित रहेंगे।

मंडल ने विपणन विकास के लिए अब तक किए गए कार्य, राज्य में बाजार समितियों के कामकाज में किए जानेवाले समय के अनुसार बदलाव, कृषि उपज के विपणन में अपनाए जानेवाले आधुनिक पहलू, किसानों और अन्य सभी बाजार सहभागियों को प्रदान की जानेवाली सुविधाएं, आनेवाली कठिनाइयों और उन पर उठाए जानेवाले उपाय साथ ही राज्य में बाजार समितियों के आधुनिकीकरण, बाजार समितिवार विकास योजना, बाजार समितियों के दैनिक कार्यों में आनेवाली बाधाओं और आय बढ़ाने के लिए किये जानेवाले उपायों आदि पर चर्चा की जायेगी। यह जानकारी महाराष्ट्र राज्य कृषि विपणन मंडल के कार्यकारी निदेशक संजय कदम ने दी है।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *