30/07/2025

213 हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में 12 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया

IMG-20241104-WA0013

213 हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में 12 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया
चुनाव मैदान में अब 19 उम्मीदवार : चुनाव निर्णय अधिकारी स्वप्निल मोरे द्वारा जानकारी

हड़पसर, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
वैध नामांकन पत्र दिनांक 4 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक वापस लेने की अंतिम तिथि थी, जिसके अनुसार हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से 12 नामांकन पत्र वापस लिए गए हैं। इस चुनाव क्षेत्र से अब 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा शेष निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का वितरण भी कर दिया गया है। यह जानकारी हड़पसर चुनाव निर्णय अधिकारी श्री स्वप्निल मोरे ने दी है।

गत सोमवार को विट्ठल तुपे नाट्यगृह में स्थित हड़पसर चुनाव कार्यालय में हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के चुनाव अधिकारी श्री स्वप्निल मोरे की उपस्थिति में हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले सभी प्रमुख समाचारपत्रों के प्रतिनिधियों को हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में चुनाव की कार्यवाही के बारे में जानकारी देने हेतु आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में वे बोल रहे थे।
उक्त बैठक में सर्वप्रथम चुनाव निर्णय अधिकारी स्वप्निल मोरे ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेनेवाले उम्मीदवारों की सूची घोषित की और जिन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी पक्की थी उनके चुनाव चिन्ह के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का समाधान करने के साथ ही प्रशासन द्वारा जारी चुनाव की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

अंत में उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों को चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश पर अमल करना चाहिए। हमारी ओर से भी चुनाव यंत्रणा कार्यान्वित की गई है, जिसके तहत सभी उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार प्रसार हेतु आवश्यक अनुमति लेने हेतु यहां चुनाव कार्यालय में सिंगल विंडो स्थापित की गई है।

अंतिम उम्मीदवार सूची
1) चेतन विट्ठल तुपे (राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी)
2) प्रशांत सुदाम जगताप (राकांपा शरदचंद्र पवार)
3) साईनाथ संभाजी बाबर (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना)
4) राजेंद्र रावलकर उर्फ राऊत (बहुजन समाज पार्टी)
5) अजहर बाशा तांबोली (सोशल डेमोक्रटिक पार्टी ऑफ इंडिया)
6) एडवोकेट अफरोज मुल्ला (वंचित बहुजन आघाडी
7) उस्मान रशीद शेख (अखिल भारतीय एकता पार्टी)
8) गुणाजी संभाजी मोरे (नेताजी काँग्रेस सेना)
9) एडवोकेट तोसिफ चांद शेख (आझाद समाज पार्टी (कांशीराम)
10) भिसे हरिदास चंदर (भारतीय लोकविकास पार्टी)
11) मनोज सतीश माने (राष्ट्रीय समाज पक्ष)
12) शिवाजी उत्तमरान पवार (संभाजी ब्रिगेड)
13) सविता शिमराव कडाले (हिंदुस्थान जनता पार्टी)
14) हाजी जुबेर मेमन (प्रहार जनशक्ती पार्टी)
15) गोविंद राजपुरोहित (अपक्ष)
16) गंगाधर विट्ठल बधे (अपक्ष)
17) राजू बबनराव मोरे (अपक्ष)
18) सुधीर भारत मते (अपक्ष)
19) ज्ञानेश्वर शकररान भोकरे (अपक्ष)

नामांकन पत्र वापस लेनेवालों की सूची
1) इमरान जाफर शेख
2) नसीम जाफर शेख
3) लहाने संदिप साहेबराव
4) सैयद हबिब यासिन
5) ज्ञानेश्वर गुंडिबा कांबले
6) एडवोकेट अय्युब शेख
7) कृष्णा प्रकाश कदम
8) आदमाने किसन उत्तम
9) उल्हास दत्तात्रय तुपे
10) एडवोकेट मंगेश शंकर ससाणे
11) समीर गोपीनाथ तुपे
12) योगेश शिवाजी टिलेकर

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *