प्रा. विद्या संतोष होडे ‘चुनाव समन्वयक’ पद पर नियुक्त
हड़पसर, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश से शिवसेना महिला आघाडी पुणे शहर की नियुक्तियों की घोषणा कर दी गई है। उपनेता विभाग समन्वयक विशाखा राऊत, विभाग समन्वयक रंजना नेवालकर और संपर्क संघटिका स्नेहल आंबेकर ने प्रा.विद्या संतोष होडे को चुनाव समन्वयक (हड़पसर, वडगांवशेरी विधानसभा) पद पर नियुक्त किया है।
वर्ष 2017 को नगर निगम चुनाव प्रचार में अपना पहला भाषण देकर वहीं से शिवसेना पार्टी में उनकी यात्रा शुरू हुई। उसके बाद हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र समन्वयक, वक्ता, हड़पसर विधानसभा उपशहर संघटिका की जिम्मेदारी उन्होंने बखूबी संभाली। पार्टी ने उन्हें एक वक्ता के रूप में शिव संपर्क अभियान और विधानसभा चुनाव में भी काम करने का अवसर दिया था।
हड़पसर विधानसभा और पुणे शहर में लगातार किए जा रहे कार्यों की सराहना और प्रोत्साहन मिल रहा है। आप सभी के सहयोग से एक नई जिम्मेदारी संभालने जा रही हूं। मुझ पर हड़पसर और वडगांवशेरी विधानसभा चुनाव समन्वयक पद की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह पूरी निष्ठा एवं लगन से आप सभी के समर्थन व सहयोग से सफलतापूर्वक निभाऊंगी।
Post Comment