सामाजिक समानता के महान प्रतीक हैं डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर : डॉ. शरद कांदे
सामाजिक समानता के महान प्रतीक हैं डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर : डॉ. शरद कांदे
कोंढवा, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
ट्रिनिटी पॉलिटेक्निक में भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती बड़े उत्साह और गौरव के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद कांदे ने मार्गदर्शन देते हुए डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर न केवल भारतीय संविधान के निर्माता थे बल्कि सामाजिक समानता के महान प्रतीक भी थे। आज उनके विचारों से प्रेरणा लेने का दिन है। अगर छात्र बाबासाहेब द्वारा दिखाए गए शिक्षा, समानता और आत्म-सम्मान के मार्ग पर चलें तो यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर यहां संस्था के संस्थापक श्री कल्याणराव जाधव, संकुल संचालक समीर कल्ला, महाविद्यालय के सभी विभाग प्रमुख, अध्यापकगण व कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक ग्रंथपाल स्वाति मते और आभार प्रदर्शन प्रा. वैभव पोमन ने किया।
Post Comment