×

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए किया गया परिचय कार्यक्रम का आयोजन

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए किया गया परिचय कार्यक्रम का आयोजन

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए किया गया परिचय कार्यक्रम का आयोजन

अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए किया गया परिचय कार्यक्रम का आयोजन

मांजरी, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे जिला शिक्षण मंडल के अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में प्रथम वर्ष बीबीए, बीबीए (सीए), बीबीए (आईबी) बीसीए (विज्ञान) छात्रों के लिए परिचय कार्यक्रम और उन छात्रों के अभिभावकों के लिए अभिभावक बैठक का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपड़े के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज की उप प्राचार्य डॉ. शुभांगी औटी भी उपस्थित। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के 108 छात्रगणों सहित उनके अभिभावक शामिल हुए थे।

IMG-20250410-WA0009-300x200 अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए किया गया परिचय कार्यक्रम का आयोजन
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपड़े ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से बातचीत करते हुए महाविद्यालय के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्रदान की तथा महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध विभिन्न संसाधनों जैसे इनक्यूबेशन सेंटर, ध्यान कक्ष, अध्ययन कक्ष, व्यायामशाला एवं सिंथेटिक ग्राउंड आदि से भी विद्यार्थियों को परिचित कराया तथा जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ योग और व्यायाम के महत्व के बारे में भी बताया तथा कॉलेज को नैक से प्राप्त ए+ ग्रेड के बारे में भी जानकारी दी।

अभिभावकों के प्रतिनिधि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए शेलार मैडम ने कॉलेज में लड़कियों की सुरक्षा का आश्वासन दिया और सभी प्रोफेसरों और प्राचार्यों की प्रशंसा भी की। कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्रा. आशा माने ने करते हुए इसमें उन्होंने बीबीए और बीसीए कोर्स तथा एआईसीटीई के बारे में जानकारी दी।

इस बैठक का नियोजन बीबीए बीसीए के सभी प्रोफेसरों द्वारा सफलतापूर्वक किया था। कार्यक्रम का सूत्र संचालन प्रो. प्रियंका लांडगे और आभार प्रदर्शन प्रो. रेशमा शेख ने किया।

Spread the love

Post Comment