×

विलू पूनावाला अस्पताल में घुटना व खूबा प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

विलू पूनावाला अस्पताल में घुटना व खूबा प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

विलू पूनावाला अस्पताल में घुटना व खूबा प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

विलू पूनावाला अस्पताल में घुटना व खूबा प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

हड़पसर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
वेलफेयर मेडिकल फाउंडेशन द्वारा संचालित विलू पूनावाला मेमोरियल अस्पताल में घुटना व खूबा प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसका उद्घाटन विधायक चेतन तुपे के शुभ हाथों किया गया। इस अवसर पर यहां अस्पताल के विश्वस्त डॉ. भूषण माणगांवकर, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ.नकुल शाह, प्रमोद खिवंसरा, सिरम इंस्टीटयूट कामगार संघटना के पदाधिकारी सचिन तुपे, अजीत भिंताडे, अतुल कदम, सचिन गायकवाड, प्रवीण घुले, गिरीश मोरे, अजित खैरे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ.नकुल शाह ने कहा कि देश की पैंतीस प्रतिशत आबादी घुटने के अवसरवादिता से पीड़ित है, इसलिए आम आदमी को इस बीमारी पर भारी खर्च उठाना पड़ता है। पूनावाला अस्पताल ने भारतीय शैली में घुटने के प्राकृतिक लचीलेपन के लिए रियायती जांच और सर्जरी शिविर शुरू किया है।

Spread the love

Post Comment