छात्रों ने सोमजाई देवराई व ताम्हिनी घाट में चलाई स्वच्छता मुहिम
छात्रों ने सोमजाई देवराई व ताम्हिनी घाट में चलाई स्वच्छता मुहिम
मांजरी, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे जिला शिक्षण मंडल के अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग के छात्रों ने सोमजाई देवराई और ताम्हिनी घाट में प्लास्टिक संकलन करने के साथ ही जैव विविधता के संवर्धन व जतन हेतु अध्ययन भ्रमण किया। इसमें कुल 34 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कुदरती वादियों को भी प्लास्टिक के कचरे ने नहीं बख्शा है यह बहुत बड़ी त्रासदी है। अण्णासाहेब मगर कॉलेज के छात्रों ने पवित्रता को बनाए रखने और जैव विविधता को संरक्षित करने की पहल की और लगभग 25 किलोग्राम प्लास्टिक एकत्र किया और इसे आगे की प्रक्रिया के लिए सागर मित्र फाउंडेशन को स्थानांतरित कर दिया।

उक्त अध्ययन भ्रमण का आयोजन प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपडे व वनस्पति शास्त्र विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. शिंदे के मार्गदर्शन में महाविद्यालयीन शिक्षक प्रा. डॉ. किरण रणदिवे, प्रा. डॉ. सुनिता दानाई-तांभाले, श्रीमती अर्चना श्रीचिप्पा, श्री शुभम काशीद और संजय पवार ने किया था। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्रगणों को मार्गदर्शन भी किया।
Post Comment