समाज कल्याण आयुक्तालय को किराए पर इमारत देने हेतु इच्छुकों से संपर्क करने की अपील
समाज कल्याण आयुक्तालय को किराए पर इमारत देने हेतु इच्छुकों से संपर्क करने की अपील
पुणे, मार्च (जिमाका)
समाज कल्याण आयुक्तालय के लिए सभी सुविधाओं से युक्त एक इमारत किराए पर लिया जाना है और इच्छुक भवन मालिक आयुक्त, समाज कल्याण कार्यालय, 3 चर्च रोड, मुख्य डाकघर के पास, पुणे से संपर्क कर सकते हैं। यह अपील समाज कल्याण आयुक्त ओम प्रकाश बकोरिया ने की है।
श्री बकोरिया ने बताया कि इच्छुकों को लोक निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित दर के अनुसार किराया भुगतान किया जाएगा। पांच सौ रुपये के मुचलके पर इमारत मालिक को भवन किराए पर देने का सहमति पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही इमारत में कमरे, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, जल व्यवस्था, वाहन पार्किंग व्यवस्था आदि का विवरण प्रस्तुत किया जाए। इमारत स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से उत्तम होनी चाहिए। भवन का क्षेत्रफल सामान्यतः 20 से 22 हजार वर्ग फुट होना चाहिए। उक्त इमारत पुणे शहर के मध्य भाग में होनी चाहिए।
Post Comment