सावित्रीबाई फुले महिला विकास ज्ञान प्रतिष्ठान की पहल से किया गया व्याख्यान का आयोजन
सावित्रीबाई फुले महिला विकास ज्ञान प्रतिष्ठान की पहल से किया गया व्याख्यान का आयोजन
दौंड, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
विश्व महिला दिवस के अवसर पर टाकली भीमा तालुका दौंड में ग्रामपंचायत टाकली भीमा एवं सावित्रीबाई फुले महिला विकास ज्ञान प्रतिष्ठान, हड़पसर के सहयोग से महिला सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विकास पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता महेश टेले पाटिल ने महिला सशक्तिकरण, कैरियर और उद्योग सशक्तिकरण पर व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर यहां सरपंच अल्पना ठाकुर, पूर्व उपसरपंच प्रीतम कुंभार, पूनम मांढरे, सैयद शौकत अली सुलेमान, ग्रामपंचायत अधिकारी टाकली भिमा ग्रामसेवक भाऊसाहब सैयद, पूर्व उपसरपंच वाल्मिक ठाकुर, पूर्व सरपंच संतोष गरदरे, पानवली गांव के सरपंच बोरावणे, अश्विनी नरसाले, बचत गुट प्रमुख माधुरी वडघुले, आंगनवाडी सेविका ताई मांढरे, पत्रकार रामचंद्र कुंभार, भाऊसाहब ठाकुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्र-संचालन ग्रामसेवक सैयद भाऊसाहब और आभार प्रदर्शन पूनम मांढरे ने किया।
Post Comment