ऋषि आनंदवन में आयोजित की गई एक नई पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’
ऋषि आनंदवन में आयोजित की गई एक नई पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’
हड़पसर,मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
विश्व महिला दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल की गतिविधि सातववाडी हड़पसर स्थित ऋषि आनंदवन में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर यहां विधायक चेतन तुपे की धर्मपत्नी सोनल तुपे, ऋषि आनंदवन की महिला अध्यक्षा अनीता खाबीया, संगीता ठोसर, वासंती काकडे, पल्लवी सुरसे, संगीता छाजेड, जीतो महिला विंग अध्यक्षा डॉ. लकीशा मर्लेचा, तेरापंथ महिला अध्यक्षा पुष्पा कटारिया, गौतम लब्धी फाउंडेशन अध्यक्षा सेजल कटारिया आदि की प्रमुख उपस्थिति में वृक्षारोपण करके उक्त पहल कार्यान्वित की गई है।
यहां उपस्थित महिलाओं के शुभहाथों विभिन्न जातियों के 51 पौधे लगाए गए। साथ ही इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अहम भूमिका निभानेवाली महिलाओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यहां पूर्व नगरसेवक मारुति तुपे उपस्थित थे। उक्त पहल का सफलतापूर्वक आयोजन ऋषि आनंदवन के अध्यक्ष विजयकुमार मर्लेचा और कार्याध्यक्ष प्रमोद छाजेड द्वारा किया गया था।
Post Comment