×

‘राष्ट्रभक्ति सेवागौरव पुरस्कार’ से समाजसेवक एडवोकेट संतोष शिंदे सम्मानित

‘राष्ट्रभक्ति सेवागौरव पुरस्कार’ से समाजसेवक एडवोकेट संतोष शिंदे सम्मानित

‘राष्ट्रभक्ति सेवागौरव पुरस्कार’ से समाजसेवक एडवोकेट संतोष शिंदे सम्मानित

‘राष्ट्रभक्ति सेवागौरव पुरस्कार’ से समाजसेवक एडवोकेट संतोष शिंदे सम्मानित

मलकापुर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
माणुसकी मल्टिपर्पज फाउंडेशन की ओर से ‘राष्ट्र भक्तिसेवा गौरव पुरस्कार 2025’ राज्यस्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह मलकापुर, बुलढाणा में मुख्य अतिथि प्रा. अतुल सुर्यवंशी, वरिष्ठ समाजसेवक श्री संतोष सूर्यवंशी, ओम शांति के अध्यक्ष सचिन भन्साली की उपस्थिति संपन्न हुआ है। कार्यक्रम का आयोजन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री विवेक राजापुरे द्वारा किया गया था।

इस अवसर पर ‘राष्ट्रभक्ति सेवा गौरव पुरस्कार 2025’ राज्यस्तरीय पुरस्कार से फैमिली वेलफेयर रिसर्च एंड ट्रेनिंग सोसाइटी के संस्थापक व पुरुष हक्क समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संतोष शिंदे, फैमिली वेलफेयर रिसर्च एंड ट्रेनिंग सोसाइटी के सहसचिव श्री पवन अंभोरे के साथ पूरे महाराष्ट्र से जो सामाजिक क्षेत्र में लगन से काम कर रहे हैं और सामाजिक बंधनों को बढ़ावा दे रहे हैं ऐसे समाजसेवकों को सम्मानित किया गया है। पुरस्कार का स्वरूप सम्मान चिन्ह और सम्मान पत्र था।

कार्यक्रम का प्रास्ताविक फाउंडेशन के संस्थापक श्री विवेक राजापुरे ने और सूत्र-संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रा. राजेंद्र देवरे ने किया।

Spread the love

Post Comment