पवार सोशल फाउंडेशन का एक ही मकसद, कारीगरी के हुनर को मंच प्रदान कराना : सारिका पवार
पवार सोशल फाउंडेशन का एक ही मकसद, कारीगरी के हुनर को मंच प्रदान कराना : सारिका पवार
हांडेवाडी, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
कारीगरों को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने हेतु स्व. रामा मुरलीधर पवार सोशल फाउंडेशन ने एक अनोखी पहल कार्यान्वित की है। भारतीय अर्थव्यवस्था में कारीगरों का अहम योगदान है। छोटे-छोटे व्यवसाय के माध्यम से अच्छे उत्पादन बनाने में कारीगरों की ज्यादा रुचि दिख रही है। फाउंडेशन ने उन्हें एक अच्छा मंच प्रदान किया है जहां कारीगरों को उनकी कारीगरी की प्रशंसा मिल पाए। फाउंडेशन का एक ही मकसद है कि हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट आर्ट के माध्यम से नागरिकों को अच्छे उत्पादन और कारीगरी को उनके हुनर को एक मंच प्राप्त हो सके। यह विचार जनसेविका सारिका काका पवार ने व्यक्त किए।
स्व. रामा मुरलीधर पवार सोशल फाउंडेशन की ओर से जेएसपीएम कॉलेज चौक, हांडेवाडी रोड में आयोजित किए गए हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट आर्ट एंड क्राफ्ट हॅण्डलुम एक्स्पो का उद्घाटन उद्यमी संतोष भानगिरे के शुभ हाथों किया गया। इस अवसर पर यहां जनसेवक श्री काकासाहब पवार, पुणे जिला प्रमुख संतोष रजपूत, युवा सेना हड़पसर विभाग प्रमुख योगेश जोशी, शिवा शेवाले, एडवोकेट प्रमोद सातव, विकास भुजबल, आरपीआई पश्चिम महाराष्ट्र महिला उपाध्यक्ष सरिता कुंभार, सोनाली शेवाले, विभागाध्यक्ष प्रतिभा बोबडे, बापू मिरेकर, युवराज कुचेकर, संजय भुजबल के साथ अन्य गणमान्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
स्व. रामा पवार फाउंडेशन की पहल से हथकरघा और हस्तशिल्प कला एक्सपो का आयोजन जेएसपीएम कॉलेज चौक, हांडेवाडी रोड क्षेत्र के नागरिकों के लिए 27 अप्रैल तक किया गया है। हांडेवाडी रोड क्षेत्र में पहली बार नवीन गतिविधियों, सुंदर हस्तनिर्मित कलाकृतियाँ, आभूषण, तैयार वस्त्र, सामान, किताबें, विभिन्न व्यंजनों के खाद्य पदार्थ, बच्चों के लिए खेल पार्क आदि की उचित व्यवस्था की गई है। यह जानकारी युवा जनसेवक श्री काकासाहब पवार ने दी।
Post Comment