×

मुंढवा-केशवनगर परिसर कूड़े की चपेट में, कहां हैं स्वच्छताकर्मी : पंकज कोद्रे

मुंढवा-केशवनगर परिसर कूड़े की चपेट में, कहां हैं स्वच्छताकर्मी : पंकज कोद्रे

मुंढवा-केशवनगर परिसर कूड़े की चपेट में, कहां हैं स्वच्छताकर्मी : पंकज कोद्रे

मुंढवा-केशवनगर परिसर कूड़े की चपेट में, कहां हैं स्वच्छताकर्मी : पंकज कोद्रे

मुंढवा, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मुंढवा-केशवनगर परिसर के कई हिस्सों में कूड़े की समस्या निर्माण हो गयी है, सड़क पर जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है! इस कचरे को समय पर नहीं उठाए जाने से हर तरफ बदबू फैल रही है। इससे कीटाणुओं का प्रसार भी बढ़ रहा है। कूड़ा समय पर नहीं उठाया जा रहा है? क्षेत्रीय कार्यालय के साथ सफाई विभाग के कर्मचारी क्या कर रहे हैं? कहां हैं, क्या नगर निगम प्रशासन की व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है, जब स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों पर इतना खर्च कर रहे हैं तो कर्मचारी काम क्यों नहीं कर रहे हैं।

क्या मुंढवा-केशवनगर क्षेत्र में कूड़े की समस्या पर अधिकारी कोई अमल उपयोजना करने जा रहे हैं? मुंढवा परिसर में सड़कों का चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। प्रमुख सड़कों के साथ-साथ फुटपाथों का भी निर्माण कराया गया। मुंढवा मुला-मुठा नदी पर बने पुराने पुल की कुछ साल पहले मरम्मत की गई थी। नये फुटपाथ बनाये गये तथापि मुंढवा फुटपाथ पर ही गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। यहां का कूड़ा तुरंत उठवाया जाए। यह मांग मनपा प्रशासन से शिवसेना ओबीसी पुणे जिला अध्यक्ष पंकज कोद्रे ने की है।

Spread the love

Post Comment