×

‘बेटियां अभिशाप नहीं बल्कि वरदान हैं’ उन्हें सम्मान व समान अवसर देना चाहिए : डॉ. गणेश राख

‘बेटियां अभिशाप नहीं बल्कि वरदान हैं’ उन्हें सम्मान व समान अवसर देना चाहिए : डॉ. गणेश राख

‘बेटियां अभिशाप नहीं बल्कि वरदान हैं’ उन्हें सम्मान व समान अवसर देना चाहिए : डॉ. गणेश राख

‘बेटियां अभिशाप नहीं बल्कि वरदान हैं’ उन्हें सम्मान व समान अवसर देना चाहिए : डॉ. गणेश राख

हड़पसर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ के नारों की गूंज से पूरे उत्तर प्रदेश में स्त्री भ्रूण हत्या के बारे में जनजागृति अभियान चलाया गया। बेटी बचाओ जन आंदोलन के तहत निकाली गई पदयात्रा का नेतृत्व बेटी बचाओ जन आंदोलन के जनक डॉ. गणेश राख ने किया।

बेटी बचाओ जन आंदोलन के जनक मेडिकेयर हॉस्पिटल फाउंडेशन के तत्वावधान में बेटी बचाओ आंदोलन के तहत एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा रामलीला मैदान से गुरुनानक अकादमी तक डॉ. गणेश राख की अगुवाई में संपन्न हुई। इस पदयात्रा में स्थानीय नागरिकों, छात्र-छात्राओं, समाजसेवियों, शिक्षाविदों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

बेटी बचाओ जन आंदोलन की शुरुआत डॉ. गणेश राख ने 3 जनवरी 2012 को पुणे से की थी। उन्होंने यह अभियान समाज में बेटियों के प्रति फैली नकारात्मक सोच को बदलने के उद्देश्य से शुरू किया था। उन्होंने उनके अस्पताल में लड़की के जन्म पर डिलीवरी का पूरा बिल माफ करने के साथ ही बच्ची के जन्म का उत्सव मनाकर इस अभियान की नींव रखी थी। लड़की के जन्म को लेकर जो रोष व्यक्त किया जाता था उसके विपरीत बच्ची के जन्म का उत्सव मनाकर समाज के समक्ष एक अनोखा बदलाव प्रस्तुत किया है, जिसका समाज के सभी स्तरों से अभिनंदन किया जा रहा है।

इस अनोखी पहल के तहत अब तक 3,000 से अधिक बच्चियों की मुफ्त डिलीवरी कराई जा चुकी है। यह आंदोलन भारत ही नहीं बल्कि बांग्लादेश, नाइजीरिया और कांगो जैसे देशों तक भी फैल चुका है। वर्तमान में इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए देशभर में 13,000 से अधिक सामाजिक संस्थाएं और 25,000 से अधिक स्वयंसेवक सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।

बेटी बचाओ जन आंदोलन के जनक डॉ. गणेश राख ने कहा कि इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज को यह संदेश देना है कि बेटियां अभिशाप नहीं बल्कि वरदान हैं। बेटियों को सम्मान और समान अवसर देने के लिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की जरूरत है, जिसके लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा। इस अवसर पर नीलम श्रीवास्तव, योगेश, हिना परवीन, दुर्गेश श्रीवास्तव, रिंकू श्रीवास्तव, प्रतीक्षा पांडेय, प्रतीक सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Spread the love

Post Comment