बैंक ‘मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ का उद्देश्य 28 मार्च से पहले पूरा करें : जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी
बैंक ‘मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ का उद्देश्य 28 मार्च से पहले पूरा करें : जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी
पुणे, मार्च (जिमाका)
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के वर्ष 2024-25 की अवधि दौरान का उद्देश्य सभी बैंक आवश्यक कार्यवाही करते हुए 28 मार्च तक पूर्ण करें। यह निर्देश जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी ने दिए।
इस योजना के तहत जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैंकों के जोनल मैनेजर की समीक्षा बैठक में वे बोल रहे थे। इस अवसर पर पुणे विभाग के उद्योग संयुक्त निदेशक शैलेश राजपूत, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी योगेश पाटिल, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक श्रीमती अर्चना कोठारी सहित विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक उपस्थित थे।
जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी ने कहा कि इस योजना का पुणे जिले में केवल 38 प्रतिशत लक्ष्य ही हासिल किया जा सका है और यह सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम यह योजना रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण है। सभी बैंकों को दिये गये लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सभी आवश्यक प्रयास करने चाहिए।
Post Comment