×

प्राचार्य डॉ. नितीन घोरपडे कैरियर कट्टा – राज्यस्तरीय उत्कृष्ट प्राचार्य प्रवर्तक पुरस्कार से सम्मानित

प्राचार्य डॉ. नितीन घोरपडे कैरियर कट्टा - राज्यस्तरीय उत्कृष्ट प्राचार्य प्रवर्तक पुरस्कार से सम्मानित

प्राचार्य डॉ. नितीन घोरपडे कैरियर कट्टा – राज्यस्तरीय उत्कृष्ट प्राचार्य प्रवर्तक पुरस्कार से सम्मानित

प्राचार्य डॉ. नितीन घोरपडे कैरियर कट्टा – राज्यस्तरीय उत्कृष्ट प्राचार्य प्रवर्तक पुरस्कार से सम्मानित

मांजरी, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे जिला शिक्षण मंडल के अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय के प्राचार्य व सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय की प्रबंधन परिषद के सदस्य डॉ. नितिन घोरपडे को महाराष्ट्र राज्य उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग और महाराष्ट्र सूचना प्रौद्योगिकी सहायता केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से जारी कैरियर कट्टा गतिविधि के तहत राज्यस्तरीय उत्कृष्ट प्राचार्य प्रवर्तक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

यह पुरस्कार पावर सेक्टर स्किल काउंसिल के सचिव प्रफुल्ल के शुभ हाथों प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र सूचना प्रौद्योगिकी सहायता केंद्र के अध्यक्ष यशवंत शितोले, डॉ. सोनाली लोहार, रूपाली दलवी, शंकर जाधव, प्रशांत शितोले आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कैरियर कट्टा की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर महाराष्ट्र राज्य उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग और महाराष्ट्र सूचना प्रौद्योगिकी सहायता केंद्र की संयुक्त पहल पर मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र में राज्यस्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह और एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय के सेंटर ऑफ एक्सेलन्स केंद्र को कैरियर कट्टा के माध्यम से 1 लाख रुपये का अनुदान दिया गया। इस अनुदान का चेक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपड़े, उप प्राचार्य डॉ. प्रशांत मुले, डॉ. शुभांगी औटी, डॉ. नीता कांबले, प्रो. ऋषिकेश मोरे द्वारा स्वीकार किया गया।

महाविद्यालय में कैरियर विकास गतिविधियों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपड़े को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ. प्रशांत मुले, डॉ. शुभांगी औटी, प्रो. अनिल जगताप, प्रो. विलास शिंदे, डॉ. नीता कांबले ने कैरियर कट्टा गतिविधियों को प्रभावी ढंग से चलाया।

इस पुरस्कार की उपलब्धि हेतु पुणे जिला शिक्षण मंडल के अध्यक्ष व राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उपाध्यक्ष राजेंद्र घाडगे, मानद सचिव संदीप कदम, कोषाध्यक्ष मोहनराव देशमुख, उपसचिव एल.एम.पवार व ए. एम.जाधव ने प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपडे का अभिनंदन किया है।

Spread the love
Previous post

फुरसुंगी में अनुलोम संस्था की ओर से महाकुंभ तीर्थ दर्शन समारोह पर्व पर किया गया महाआरती का आयोजन

Next post

राज्य के दिव्यांग युवाओं को रोजगार के लिए ‘यूथ फॉर जॉब्स’ संस्था के साथ समझौता :- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

Post Comment