×

मगध साहित्य प्रेरणा सम्मान से महाराष्ट्र की साहित्यकार सुवर्णा जाधव सम्मानित

मगध साहित्य प्रेरणा सम्मान से महाराष्ट्र की साहित्यकार सुवर्णा जाधव सम्मानित

मगध साहित्य प्रेरणा सम्मान से महाराष्ट्र की साहित्यकार सुवर्णा जाधव सम्मानित

मगध साहित्य प्रेरणा सम्मान से महाराष्ट्र की साहित्यकार सुवर्णा जाधव सम्मानित

हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महाराष्ट्र की साहित्यकार सुवर्णा जाधव को हिंदी भाषा में उत्कृष्ट साहित्य के लिए वीरायतन, राजगीर, बिहार (नालंदा) में ‘मगध साहित्य प्रेरणा उत्सव-2024’ से सम्मानित किया गया। मगध साहित्य प्रेरणा सम्मान शॉल, सम्मानचिन्ह सुवर्णा जाधव को प्रदान किया गया।

भारत सरकार के डाकघर, बिहार ने लेखकों के नाम के साथ डाक टिकट जारी किए। डाक टिकटों को फ्रेम करके लेखकों को सम्मानित किया गया। महाराष्ट्र के पुणे से सुवर्णा जाधव के इस डाक टिकट को नागा के सांसद विवेक ठाकुर ने प्रकाशित किया और सम्मानित किया।

वीरायतन की प्रमुख साध्वियों के हाथों वीरायतन की ओर से उन्हें शॉल और पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
श्रीमती सुवर्णा जाधव राजस्थान की यात्रा पर थीं। इस अवसर पर एस.एम. टूर्स एण्ड ट्रेवल्स के प्रबंधक श्री माणिक वाघ और मानवतावादी समाज सेवा संघटना के सचिव श्री अशोक जाधव ने जयपुर (राजस्थान) यात्रा के अंतिम दिन सुवर्णा जाधव का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर यहां मानवतावादी समाजसेवा संघटना के आजीवन सदस्य श्री कांतीलाल पवार, श्रीमती सुनीता जाधव, दत्तात्रय रासकर, प्रताप देशमुख, लिना मंडलिक, आनंदराव नलगे, अरुणा मोहिते, शामली जाधव, मंदाकिनी आढाव, पुष्पांजली तलेकर, वंदना वालकुले, गीता पवार, आप्पा भिसे, प्रकाश शर्मा व महेंद्र सिंह उपस्थित थे।

Spread the love

Post Comment