×

समाजसेवा क्षेत्र में अतुलनीय कार्य हेतु जीवरक्षक आज़ादसिंह बच्चूसिंह टाक सम्मानित

समाजसेवा क्षेत्र में अतुलनीय कार्य हेतु जीवरक्षक आज़ादसिंह बच्चूसिंह टाक सम्मानित

समाजसेवा क्षेत्र में अतुलनीय कार्य हेतु जीवरक्षक आज़ादसिंह बच्चूसिंह टाक सम्मानित

समाजसेवा क्षेत्र में अतुलनीय कार्य हेतु जीवरक्षक आज़ादसिंह बच्चूसिंह टाक सम्मानित

हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
जीवरक्षक आज़ादसिंह बच्चूसिंह टाक को दादर, मुंबई में हाल ही में संपन्न हुए एक कार्यक्रम में समाजसेवा क्षेत्र में अतुलनीय कार्य के लिए नवाजा गया है।

स्वर्गीय श्री रतन टाटा के 87वें जन्मदिन के अवसर पर मुंबई के दादर स्थित माटुंगा सांस्कृतिक मंदिर में बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2025 का आयोजन किया गया। इस विशेष सम्मान समारोह में सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय कार्य करने हेतु और साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिसमें हड़पसर निवासी आज़ादसिंह बच्चूसिंह टाक जो पिछले 14 वर्षों से आपदा प्रबंधन व विभिन्न दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की जान बचाने, साथ ही रोड, रेलवे, पानी और अन्य दुर्घटनाओं में मृतकों के शवों को निकालकर उनके परिवारों और पुलिस प्रशासन की सहायता करने के अतुलनीय कार्य के लिए आज़ादसिंह टाक को इस कार्यक्रम में पुरस्कार देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया है।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रवि दादा, कुमकुम भाग्य फेम अभिनेत्री माही शर्मा, भाभीजी घर पर हैं फेम प्रेम चौधरी समेत अन्य गणमान्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
उक्त सम्मान पुरस्कार समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन रत्नाकर आहीरे द्वारा किया गया।

Spread the love

Post Comment