पानशेत स्कूल को शिक्षा आयुक्त की भेंट
पानशेत स्कूल को शिक्षा आयुक्त की भेंट
पुणे, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
जिला परिषद मध्यवर्ती समूह स्कूल पानशेत तालुका राजगढ़ को राज्य के नए शिक्षा आयुक्त श्री सचिंद्र प्रताप सिंह ने भेंट देकर स्कूल में क्रियान्वित गतिविधियों की सराहना की गई।
इस अवसर पर यहां पुणे जिला परिषद शिक्षणाधिकारी श्री संजय नाईकडे, जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था के वरिष्ठ अधिव्याख्याता महेश शेंडकर, राजगढ़ के गुट शिक्षण अधिकारी राजकुमार बामणे, विस्तार अधिकारी राजश्री गावडे, केंद्र प्रमुख देवराम गायकवाड, स्कूल समिति अध्यक्ष श्री प्रवीण सुरगुडे, उपाध्यक्ष श्री पोपट जम, मुख्याध्यापिका शबाना जावेद खान, शिक्षक शुभांगी थेटे, माधवी जगताप, वैशाली माटे, गंगाधर जाधव और आंगनबाड़ी सेविका आदि उपस्थित थे।
स्कूल में क्रियान्वित गतिविधियों परसबाग, विविध पहल की फाइल, विद्यार्थियों के वकृत्व कौशल, जिलास्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को मिली सफलता के लिए आयुक्त ने विद्यालय की विशेष सराहना की।
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन सावित्री वसईकर व आभार प्रदर्शन प्रज्ञा जवलकर ने किया।
Post Comment