‘अटल साधना पुरस्कार’ से मारुति आबा तुपे सम्मानित
‘अटल साधना पुरस्कार’ से मारुति आबा तुपे सम्मानित
हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
आधार सोशल फाउंडेशन पुणे की ओर से भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में सामाजिक गतिविधियों में अहम भूमिका निभानेवाले समाजसेवी व्यक्तित्वों को प्रदान किया जानेवाला ‘अटल साधना पुरस्कार’ सामाजिक कार्य हेतु पूर्व नगरसेवक मारुति आबा तुपे को प्रदान किया गया है।
उक्त पुरस्कार महाराष्ट्र राज्य के राजस्व मंत्री तथा नागपुर व अमरावती के पालकमंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुले, जगद्गुरु कृपांकित भाषा प्रभु डॉ. चेतना नंद उर्फ पंकज महाराज पुणे, आयोध्या स्थित श्रीराम लल्ला गर्भगृह में कीर्तन करनेवाले कीर्तनकार के शुभ हाथों पूर्व नगरसेवक मारुति (आबा) तुपे को पुरस्कृत किया गया है।
Post Comment