शिवशंभो स्पोर्ट्स अकादमी, फुरसुंगी खिलाड़ी आर्या बारवकर ने जीता स्वर्ण पदक
शिवशंभो स्पोर्ट्स अकादमी, फुरसुंगी खिलाड़ी आर्या बारवकर ने जीता स्वर्ण पदक
फुरसुंगी, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
नई दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित 9वीं एनएसकेएआई नेशनल कराटे चैंपियनशिप -2024 में महाराष्ट्र राज्य की ओर से खेलकर उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन शिवशंभो स्पोर्ट्स अकादमी, फुरसुंगी पुणे की खिलाड़ी आर्या बारवकर ने दिखाया है।
आर्या ने काता में कांस्य पदक और कराटे फाइट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। आर्या मानवतावादी समाज सेवा संघटना के कोषाध्यक्ष श्री बालु बारवकर व आजीवन सदस्या शीला बारवकर की बेटी है। आर्या की सफलता एवं इस उपलब्धि पर मानवतावादी समाज सेवा संघटना के अध्यक्ष श्री गफ्फार खान, सचिव श्री अशोक जाधव और अन्य पदाधिकारियों ने उसकी प्रशंसा और अभिनंदन किया है।
Post Comment