June 15, 2025

‘शाहिर पठ्ठे बापूराव पुरस्कार’ लावणी नृत्यांगना एवं गायिका नंदा व उमा लाखे इस्लामपुरकर को घोषित

0
Nanda-Uma

‘शाहिर पठ्ठे बापूराव पुरस्कार’ लावणी नृत्यांगना एवं गायिका नंदा व उमा लाखे इस्लामपुरकर को घोषित

हड़सपर, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पठ्ठे बापूराव प्रतिष्ठान व सांस्कृतिक कला मंडल की ओर से प्रदान किया जानेवाला राज्यस्तरीय ‘शाहिर पठ्ठे बापूराव पुरस्कार’ लावणी नृत्यांगना व गायिका नंदा व उमा लाखे इस्लामपुरकर को घोषित किया गया है। इसके अलावा लोग साहित्यिक ‘डॉ. भास्करराव खांडगे’ पुरस्कार लावणी नृत्यांगणा अश्विनी मुसले को व पठ्ठे बापूराव के पट्टशिष्य ‘बापूसाहेब जिंतीकर पुरस्कार’ शाहीर हसन शेख पाटेवाडीकर को दिया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार, 28 जनवरी को पुणे स्थित बालगंधर्व रंगमंदिर में दोपहर एक बजे आयोजित किया गया है। यह पुरस्कार का 26वां वर्ष है। केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल व पूर्व राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल के शुभ हाथों पुरस्कार वितरण किया जाएगा। यह जानकारी पठ्ठे बापूराव प्रतिष्ठान के संस्थापक जयप्रकाश वाघमारे ने दी है।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जयप्रकाश वाघमारे ने कहा कि ‘शाहिर पठ्ठे बापूराव पुरस्कार’, डॉ.भास्करराव खांडगे व बापूसाहेब जिंतीकर पुरस्कार स्वरूप प्रत्येकी 11 हजार रुपये, स्मृतिचिन्ह, शॉल एवं श्रीफल है। समारोह में पारंपारिक लावणी महोत्सव का आयोजन किया गया है। लोक कला को बढ़ावा देने हेतु यह आयोजन सभी के लिए निःशुल्क है। मोडनिम्ब, कर्जत जामखेड, सनसवाडी के कलाकार महोत्सव में भाग लेंगे। मेधावी व जरूरतमंद कलाकारों को चिकित्सा उपचार के लिए मानधन प्रदान करने के साथ ही युवा संगीतकारों को भी सम्मानित किया जाएगा। नंदा और उमा इस्लामपुरकर ने 12 साल की उम्र से इस लोक कला की सेवा की है। पिछले तीन दशकों से वह लावणी नृत्य और गायकी के जरिए श्रोतागणों के दिलों पर छाए हुए हैं। ज्ञानोबा उत्पात, सरला व पंचूबाई नांदुरेकर, जयराम व सुधीर श्रीरामपुरकर से उन्होंने लावणी नृत्य व गायन की शिक्षा ली है।

यह पुरस्कार लोक कला के क्षेत्र में योगदान देनेवाले व्यक्तियों को दिया जाता है। प्रतिष्ठा के रूप में परिचित शाहिर पठ्ठे बापूराव पुरस्कार से लीला गांधी, सरला नांदुरीकर, शकुंतला नगरकर, रघुवीर खेडकर, मालती इनामदार, अमन तांबे ऐसी पुरानी पीढ़ी के मशहूर कलाकारों को सम्मानित किया गया है। यह जानकारी महोत्सव समिति के अध्यक्ष मित्रवरुण झांबरे ने दी। इस अवसर पर यहां प्रतिष्ठान के कार्याध्यक्ष सत्यजीत खांडगे, उपाध्यक्ष डॉ.शंतनु जगदाले, रेश्मा परितेकर, उन्मेश बारभाई, कविता बंड, बापू जगताप, कुमार ढेरंगे, संदीप घुले और रवींद्र चव्हाण उपस्थित थे।

Share this content:

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *