जिला परिषद प्राथमिक स्कूल जांबे में मनाया गया बालिका दिवस
जिला परिषद प्राथमिक स्कूल जांबे में मनाया गया बालिका दिवस
पुणे, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
जिला परिषद प्राथमिक स्कूल जांबे तालुका मुलशी में सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन के अवसर पर बालिका दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जांबे गांव की सरपंच द्रौपदा जगताप, पूर्व सरपंच अंकुश गायकवाड, ग्रामसेविका श्रीमती आसमा नायकवडी, मुख्याध्यापक नरेंद्र बाल सराफ, डॉ.अर्चना घोडके के शुभ हाथों सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिका शार्लेट पाटोले, पंढरीनाथ मनकर, सीमा शिंदे, योगिता चव्हाण व विद्यार्थी उपस्थित थे।
इस अवसर पर छात्रों ने अपने भाषण के माध्यम से सावित्रीबाई फुले के कार्यों का सम्मान किया साथ ही सातवीं कक्षा के छात्रों ने शिक्षा के महत्व पर एक नाटक प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन श्री राजेंद्र कुंभारकर और आभार प्रदर्शन श्री विवेक बोरसे ने किया।
Post Comment