June 19, 2025

मनपा साडेसतरानली स्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन उत्साह के साथ मनाया गया

0
Sadesataranali School

मनपा साडेसतरानली स्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन उत्साह के साथ मनाया गया

हड़पसर, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे मनपा साडेसतराली स्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में हड़पसर स्थित विट्ठलराव तुपे पाटिल नाट्यगृह में संपन्न हुआ। उक्त स्नेह सम्मेलन में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यहां अध्यापकगण और अभिभावक बड़ी संख्या में प्रमुख रूप से उपस्थित थे। हड़पसर में नए से निर्मित हुए नाट्यगृह में मनपा स्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन इस पैमाने पर होना ऐसा पहली बार हुआ था।

Sadesataranali-School1-300x131 मनपा साडेसतरानली स्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन उत्साह के साथ मनाया गया
सम्मेलन की अध्यक्षता सहा. प्रशासकीय अधिकारी श्री शिवाजी अढागले ने की। यहां पर्यवेक्षिका श्रीमती लीला मोरे, सहा. प्रशासकीय अधिकारी (क्रीड़ा) श्री सुनील ताकवले, प्रमुख अतिथि डॉ. नलिनी चौधरी, सविता रासोटे, अधिव्याख्याता श्रीमती नलावडे मेडम, समग्र शिक्षा कार्यालय की स्मिता हडवले, रेहाना पटेल, अश्विनी ननावरे, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा ज्योति राठोड उपस्थित थीं।
स्कूल के मुख्याध्यापक श्री राजेश ठोंबरे, श्री विजय माने, श्रीमती राधिका गोल्हार, श्री तानाजी सूर्यवंशी, श्री आदीनाथ गोल्हार, श्रीमती चैत्राली देशमुख, श्रीमती पल्लवी जाधव, श्री सुनिल चोभे, श्रीमती विद्या लालगे व श्रीमती अस्मिता सुरवसे आदि अध्यापकों ने उपस्थित छात्रों को संबोधित किया।

इस अवसर पर शैक्षिक एवं सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय रहनेवाली डॉ. श्रीमती नलिनी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। विद्यार्थियों की प्रतिभा के विकास में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, यह अनमोल संदेश भी दिया।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्रभारी मुख्याध्यापक श्री राजेश ठोंबरे ने किया। सूत्र-संचालन श्री विजय माने व श्रीमती राधिका गोरे और आभार प्रदर्शन श्रीमती विद्या झावरे ने किया।

Share this content:

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *