जिला परिषद प्राथमिक स्कूल जांबे में कम्प्यूटर कक्ष उद्घाटित

जिला परिषद प्राथमिक स्कूल जांबे में कम्प्यूटर कक्ष उद्घाटित

जिला परिषद प्राथमिक स्कूल जांबे में कम्प्यूटर कक्ष उद्घाटित

जिला परिषद प्राथमिक स्कूल जांबे में कम्प्यूटर कक्ष उद्घाटित

पुणे, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
जिला परिषद प्राथमिक स्कूल जांबे तालुका मुलशी, जिला पुणे में इन्फोसिस कंपनी व उर्मी संस्था के सहयोग से कम्प्यूटर कक्ष, गणित विज्ञान कक्षा कक्ष, अध्ययन कक्षा कक्ष का उद्घाटन मारुंजी केंद्र के केंद्र प्रमुख श्री सुरेश साबले व जांबे गांव की सरपंच श्रीमती द्रौपदी जगताप के शुभ हाथों किया गया।

केंद्र प्रमुख श्री सुरेश साबले ने बताया कि प्रौद्योगिकी की मदद से निश्चित तौर पर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद मिलेगी। यहां स्कूल के मुख्याध्यापक श्री नरेंद्र बालसराफ, श्री विवेक बोरसे, श्री राजेंद्र कुंभारकर, श्री पंढरीनाथ मनकर, श्रीमती शार्लेट पाटोले, सीमा शिंदे व योगिता चव्हाण व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Spread the love
Previous post

दिया फाउंडेशन ने क्रिसमस के अवसर पर आयोजित कीं विभिन्न सामाजिक गतिविधियाँ

Next post

हड़पसर में समान जलापूर्ति योजना की आंशिक योजनाओं को तत्काल पूरा करें अन्यथा तीव्र जनांदोलन : पल्लवी प्रशांत सुरसे

Post Comment