दलित अल्पसंख्यक सेवा प्रतिष्ठान की ओर से मनाया गया संविधान दिवस
दलित अल्पसंख्यक सेवा प्रतिष्ठान की ओर से मनाया गया संविधान दिवस
पुणे, दिसंबर (हड़सपर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
दलित अल्पसंख्यक सेवा प्रतिष्ठान की ओर से 26 नवंबर को समानता न्याय और धर्मनिरपेक्षता प्रदान करनेवाले संविधान दिवस पर हम भारतीयों को डॉ. बाबासाहब अंबेडकर के महानिर्वाण का चित्र प्रदान करनेवाले कालकथित पूर्व विधायक नामदेवराव व्हटकर की पुस्तक राजनीति एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों को वितरित की गई साथ ही संविधान दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर यहां युवा सेना पुणे शहर प्रमुख सनी गवते, आरपीआई मातंग आघाडी पश्चिम महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रदीप कांबले, बहुजन समाज पार्टी के पूर्व नगरसेवक महेश जगताप, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश राजगे, शशी भिसे, चंद्रशेखर जावले, अशोक कांबले, गोविंद साठे, अनिल शिंदे, सिरील डेविड, भारत कांबले, शेखर चक्रनारायण, नितिन कांबले, अल्फेज शेख आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रजीत जगनाथ सकट द्वारा किया गया।
Post Comment