अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में वाणिज्य शाखा में ‘रोजगार के अवसर’ पर व्याख्यान
अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में वाणिज्य शाखा में ‘रोजगार के अवसर’ पर व्याख्यान
मांजरी, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे जिला शिक्षण मंडल के अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय हड़पसर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल व वाणिज्य विभाग व रिचर्स सेंटर की ओर से वाणिज्य में ‘रोजगार के अवसर’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इन व्याख्यानों में वाणिज्य विभाग के 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपडे के मार्गदर्शन में किया गया था।
निलया फाउंडेशन की प्रा. गौरी कुलकर्णी ने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ बाजार में मांग वाली नौकरियों के लिए आवश्यक व्यावसायिक कौशल अवगत करना चाहिए। यह बताते हुए कैरियर के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके अलावा व्यावसायिक कोर्सेस की भी जानकारी इस समय उपस्थित छात्रों को दी गई।
महाविद्यालय की उपप्राचार्य व वाणिज्य विभाग प्रमुख डॉ. शुभांगी औटी, ट्रेनिंग और प्लेसेमेंट सेल समन्वय डॉ. नीता कांबले, गायत्री बनकर, वाणिज्य विभाग के डॉ. सुनील वाघमोडे, प्रा. प्रतीक कामठे, प्रा.गौरव शेलार, प्रा.तेजश्री कोकरे, विक्रम देशमुख आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रास्तविक डॉ. गंगाधर सातव ने किया। सूत्र-संचालन डॉ. विवेकानंद टाकलीकर व आभार प्रदर्शन प्रा. अजिनाथ डोके ने किया।
Post Comment