सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में सर्वदलीय विरोध आंदोलन
सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में सर्वदलीय विरोध आंदोलन
हड़पसर, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
बीड के मस्साजोग सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति गरमा गई है। महाराष्ट्र में यह पहली घटना हुई है, जिसने मानवता को प्रभावित किया है। कुछ राजनीतिक नेता राजनीतिक स्वार्थ के लिए जातीय विभाजन पैदा कर रहे हैं। बीड बिहार बन रहा है क्योंकि बीड की हत्या के पीछे सत्ता, पैसा और आतंक का समीकरण है। प्रगतिशील महाराष्ट्र की छवि को धूमिल करने की बड़ी साजिश के चलते सकल मराठा समाज और मराठा क्रांति मोर्चा हड़पसर की ओर से गांधी चौक में निषेध आंदोलन किया गया।
सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में दोषी सभी आरोपियों, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मदद करनेवाले सभी आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई करके उन आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। इसके अलावा हत्या का मास्टरमाइंड वाल्मीक कराड को ढूंढकर उस पर मोक्का लगाया जाए। पिछले एक वर्ष में सांप्रदायिक तनाव और कलह का कारण बने सभी अपराधों की गहन जांच की जानी चाहिए। ऐसी ही मांगों को लेकर सकल मराठा-बहुजन समुदाय ने सड़कों पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया।
यहां विजय देशमुख, समीर तुपे, महेश टेले, अनिल बोटे, संदीप लहाने, प्रशांत कुंजीर, प्रवीण हिलगे, नितिन गावडे, सुभाष जंगले, गहिनीनाथ पवार, शुक्राज काले, दिलीप काले, अशोक जामगे, राजेंद्र चौधरी, स्वप्नील कुर्हाडे, सुधीर मते, सुनील काले, राहुल काले, संदीप काले, रमजान शेख, अतुल येवले, अतुल पवले, बाबू काले, राजकन्या जावले आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Post Comment