सर्पदंश को ‘अधिसूचित रोग’ की श्रेणी में रखा जाए : स्वास्थ्य मंत्रालय

सर्पदंश को ‘अधिसूचित रोग’ की श्रेणी में रखा जाए : स्वास्थ्य मंत्रालय

सर्पदंश को ‘अधिसूचित रोग’ की श्रेणी में रखा जाए : स्वास्थ्य मंत्रालय

सर्पदंश को ‘अधिसूचित रोग’ की श्रेणी में रखा जाए : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सर्पदंश के मामलों और उससे होने वाली मौतों को राज्य लोक स्वास्थ्य अधिनियम और अन्य प्रावधानों के तहत ‘अधिसूचित रोग’ की श्रेणी में रखने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर, इस बात पर जोर दिया है कि सर्पदंश गंभीर चिंता का विषय है।

उन्‍होंने बताया कि सर्पदंश की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत 2030 तक सर्पदंश से होने वाली मौतों को आधा करने का लक्ष्‍य रखा गया है। सुश्री श्रीवास्‍तव ने कहा है कि सर्पदंश की घटनाओं का पता लगाने और उन्‍हें रोकने के लिए एक मजबूत निगरानी प्रणाली की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि सर्पदंश की घटनाओं की निगरानी के लिए यह जरूरी है कि इस तरह की सभी घटनाओं को दर्ज किया जाए।

Spread the love
Previous post

शानदार पासिंग आउट परेड (पीओपी) में कुल 239 प्रशिक्षुओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की

Next post

एक हजार दो सौ करोड रुपये की लागत से आईएनएस विक्रमादित्‍य की मरम्‍मत की जायेगी

Post Comment