न्हावले दंपत्ति का मनसे को जय महाराष्ट्र : शरद पवार की उपस्थिति में किया राकांपा में प्रवेश
न्हावले दंपत्ति का मनसे को जय महाराष्ट्र : शरद पवार की उपस्थिति में किया राकांपा में प्रवेश
हड़पसर, नवंबर (हड़सपर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
हड़पसर क्षेत्र में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को जड़ से मजबूत करके यहां पार्टी को एक अच्छी ताकत निर्माण करने और जनता तक पार्टी की विचारधारा पहुंचाने में अहम भूमिका निभानेवाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के युवा नेता अजय न्हावले व मनसे हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र की महिला अध्यक्ष इंद्रायणी अजय न्हावले ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को जय महाराष्ट्र कहते हुए अलविदा कर दिया है।
हाल ही में न्हावले दंपत्ति ने अपने असंख्य कार्यकर्ताओं सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरदचंद्र पवार और सांसद सुप्रियाताई सुले की उपस्थिति में जाहिर प्रवेश किया।
न्हावले दंपत्ति ने अचानक उठाए गए इस कदम से हड़पसर की राजनीति में कहर मच गया है। न्हावले दंपत्ति यानी मनसे यह पहचान हड़पसर में परिचित है। मनसे से रिश्ता तोड़ने से हड़पसर में पार्टी की जड़ें हिल गई हैं।
Post Comment