लक्ष्मी पूजन के अवसर पर गृहिणियों ने किया लक्ष्मी का स्वागत
लक्ष्मी पूजन के अवसर पर गृहिणियों ने किया लक्ष्मी का स्वागत
शेवालेवाडी, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
लक्ष्मी पूजन के अवसर पर घर के मुख्य द्वार को आकर्षक रंगावली से सजाकर शुभ प्रकाश में गृहिणियों ने लक्ष्मी का स्वागत किया गया। महिलाओं ने अपने-अपने घरों के द्वार के सामने सुंदर रंगोलियां बनाईं और उसे दीयों से सजाकर माता लक्ष्मी का स्वागत किया। लक्ष्मी पूजा एक प्रमुख हिन्दू धार्मिक पूजा का त्यौहार है, जो मुख्य दीपावली के दिन विधि-विधान से किया जाता है।
इस अवसर पर लोग अपने घरों को साफ करते हैं और मुख्य द्वार पर दीप जलाकर देवी का स्वागत करते हैं। लक्ष्मी पूजा के दिन तेल और घी के दिये जलाते हैं और घरों, मन्दिरों तथा अन्य स्थानों को भी दीपों से सजाते हैं। हिन्दू धर्म में माता लक्ष्मी को धन और सुख-समृद्धि की देवी कहा जाता है और उनकी विधिवत पूजा की जाती है। लक्ष्मी पूजा के पर्व पर लोग अपने घरों को दीप, रंगोली व झालरों से सजाते हैं क्योंकि लक्ष्मी पूजा दिवाली पर्व का एक प्रमुख हिस्सा भी है।
Post Comment