गोंदिया जिले में हुए बस हादसे में मृतकों के परिजनों को 10 लाख की सहायता : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
गोंदिया जिले में हुए बस हादसे में मृतकों के परिजनों को 10 लाख की सहायता : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
मुंबई, नवंबर (महासंवाद)
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की कि गोंदिया जिले के सड़क अर्जुनी के पास शिवशाही एसटी बस दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों को एसटी निगम के माध्यम से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने गोंदिया कलेक्टर से संपर्क किया और दुर्घटना के बारे में जानकारी ली । उन्होंने जिला कलेक्टर को निर्देश दिये कि दुर्घटना में सभी घायलों को तत्काल अच्छी गुणवत्ता का उपचार दिया जाये और यदि आवश्यक हो तो घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाये . उन्होंने सुझाव दिया कि घायलों को सरकारी खर्च पर मुफ्त इलाज दिया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने कहा. हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और हम मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं।’
Post Comment