संविधान दिवस के अवसर पर आज ‘संविधान रैली’ का आयोजन
संविधान दिवस के अवसर पर आज ‘संविधान रैली’ का आयोजन
पुणे, नवंबर (जिमाका)
सहायक आयुक्त, समाज कल्याण विभाग, पुणे और डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अनुसंधान व प्रशिक्षण संस्था (बार्टी) पुणे द्वारा संयुक्त रूप से आज, 26 नवंबर सुबह 8.30 बजे संविधान रैली का आयोजन किया गया है। यह जानकारी समाज कल्याण विभाग ने दी है।
भारतीय संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़कर कैम्प स्थित भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर प्रतिमा से संविधान रैली की शुरुआत की जाएगी। रैली का मार्ग नवीन जिला परिषद – ब्लू नाइल होटल चौक – पुलिस आयुक्त कार्यालय चौक – समाज कल्याण आयुक्तालय – एसबीआई बैंक चौक – बंडगार्डन पुलिस ठाणे चौक से भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर उद्यान, ससून अस्पताल के सामने ऐसा रहेगा। इस स्थान पर डॉ. बाबासाहब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित करके संविधान रैली का समापन किया जाएगा।
संविधान रैली में समाज कल्याण विभाग व बार्टी संस्था के कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी, समाज कल्याण विभाग के छात्रावासों के प्रवेशित छात्र, महाविद्यालयों के छात्र, वरिष्ठ नागरिक संघों के सदस्य, तृतीयपंथी व्यक्तियों के लिए काम करनेवाले स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, तृतीयपंथी व्यक्तियों के साथ ही सभी सामाजिक क्षेत्र के संगठन भाग लेंगे। यह जानकारी भी समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त विशाल लोंढे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है।
Post Comment