×

शनिवार तक मतदाता पंजीकरण का अवसर; नाम पंजीयन हेतु जिलाधिकारी द्वारा अपील

शनिवार तक मतदाता पंजीकरण का अवसर; नाम पंजीयन हेतु जिलाधिकारी द्वारा अपील

शनिवार तक मतदाता पंजीकरण का अवसर; नाम पंजीयन हेतु जिलाधिकारी द्वारा अपील

शनिवार तक मतदाता पंजीकरण का अवसर; नाम पंजीयन हेतु जिलाधिकारी द्वारा अपील

पुणे, अक्टूबर (जिमाका)
विधानसभा आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो चुका है और जिन पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, वे शनिवार 19 अक्टूबर तक आवेदन क्रमांक 6 भरकर नाम दर्ज कराने की अपील जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे ने की है।

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है और 10 दिन पहले यानी 19 अक्टूबर तक मतदाता पंजीकरण किया जा सकता है। इसके लिए मतदाता उनका नाम सूची में है या नहीं यह सुनिश्चित करने हेतु https://electoralsearch.eci.gov.in इस वेबसाइट पर करें। यदि मतदाता सूची में नाम नहीं है तो आवेदन क्रमांक 6 को भरकर संबंधित मतदान केंद्रीयस्तर के अधिकारी के पास 19 अक्टूबर से पहले पेश करना होगा। यह भी डॉ. दिवसे ने सूचित किया है।

Spread the love
Previous post

भारतीय रेलवे ने अग्रिम आरक्षण अवधि को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया है, जो 01.11.2024 से प्रभावी होगा

Next post

आदर्श आचारसंहिता के पहले 24 घंटे में सरकारी संपत्ति पर लगी साढ़े चौदह हजार प्रचार सामग्री हटायी गयी : जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे

Post Comment