यातायात जाम की समस्या से परेशान हो रहे हैं कात्रज निवासी : प्रशांत कांबले
यातायात जाम की समस्या से परेशान हो रहे हैं कात्रज निवासी : प्रशांत कांबले
पुणे, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे-कात्रज चौक पर ट्रैफिक जाम का नजारा हररोज देखने को मिल रहा है। यह केवल प्रशासन की निष्क्रिय व्यवस्था से ही यातायात जाम हो रहा है, जिसके चलते परेशान कात्रज निवासी बहुत कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं? आखिरकार इन दिक्कतों एवं मुश्किलों से कब राहत मिलेगी? यह सवाल प्रशासन से आम आदमी पार्टी सामाजिक न्याय विभाग के पुणे शहराध्यक्ष प्रशांत कांबले ने पूछा है।
आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पुणे-कात्रज चौक पर सुबह 6 बजे से ही ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण कात्रज चौक पर ट्रैफिक जाम का नजारा दिखाई देता है, इस चौक पर ओवरब्रिज का काम चल रहा है। उक्त जारी कार्य के ठेकेदार ने इस स्थान पर बिना किसी उप-योजना के चौक को बंद कर दिया है और एक साइड से यातायात की व्यवस्था की गई है।
मांगडेवाडी, संतोषनगर, कात्रजगांव, सच्चाई माता परिसर, वाघजाईनगर, आंबेगांव खुर्द, निंबालकरवाडी, गोकुलनगर, नर्हेगांव आदि परीसर में बड़ी संख्या में नागरिक रहते हैं। सुबह से ही छात्र व कर्मचारी ट्रैफिक जाम से प्रभावित होते हैं, जिसके कारण समय और ईंधन का भी बड़ा व्यय होता है। सातारा, मुंबई, सोलापुर, बारामती और अन्य स्थानों पर जानेवाले मालवाहक भारी वाहन इस चौराहे से गुजरने के कारण भारी ट्रैफिक की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है।
पुलिस प्रशासन के साथ बड़ी संख्या में नागरिक यहां यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित होने हेतु नियोजन करते हुए नजर आते हैं। संबंधित ठेकेदारों से स्वयंसेवकों की नियुक्ति की अपेक्षा है, लेकिन इस जगह पर स्वयंसेवकों की नियुक्ति न कर सरकार के नियमों की अनदेखी कर ठेकेदार की मनमानी देखी जा रही है। आम आदमी पार्टी का प्रशासन से अनुरोध है कि उचित पहल करते हुए यहां यातायात सुचारू ढंग से संचालित कराने के लिए आवश्यक कदम उठाकर नागरिकों को आवागमन से राहत दिलाई जाए।
Post Comment