विनोद सोलंकी ‘राज्यस्तरीय आरोग्यदूत सेवा समाजभूषण’ पुरस्कार से सम्मानित
विनोद सोलंकी ‘राज्यस्तरीय आरोग्यदूत सेवा समाजभूषण’ पुरस्कार से सम्मानित
पुणे, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
एक्यूप्रेशर न्यूट्रिशन एस्ट्रोलॉजी न्यू मरोलॉजी अकादमी मलेशिया की ओर से विनोद घीसुलाल सोलंकी को ‘आरोग्यदूत सेवा समाजभूषण पुरस्कार’ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत बागमार के शुभ हाथों प्रदान करके सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर डॉ. संतोष वैद्य, गिरीश सोलंकी, प्रीति पाटिल, गिरीश पारख, डॉ.विजय मानकर, डॉ. ईश्वर निकम आदि उपस्थित थे।
विनोद सोलंकी को यह पुरस्कार पिछले बीस वर्षों से सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, खेल, स्वास्थ्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों में दिए गए अहम योगदान को मद्देनजर रखते हुए मिला है।
Post Comment