निपुण महिलाओं को ‘शक्तिपीठ जीवन गौरव’ पुरस्कार से सांसद सुप्रिया सुले ने किया सम्मानित
निपुण महिलाओं को ‘शक्तिपीठ जीवन गौरव’ पुरस्कार से सांसद सुप्रिया सुले ने किया सम्मानित
हड़पसर, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पंडित नेहरू सब्जी व्यापारी संघटना द्वारा पुरस्कृत सांस्कृतिक नवरात्रि महोत्सव की ओर से विभिन्न क्षेत्रों की निपुण महिलाएं उषा झांजुर्णे, नीता भोसले, लक्ष्मी माने, सुदर्शना महांगरे, माधुरी डोके, प्रतीक्षा मोहिरे, रुक्मिणी यादव, अंजना कुदले, कलावती भुजबल, दुर्गाबाई गर्जे व जयश्री पंड्या को ‘शक्तिपीठ जीवन गौरव’ पुरस्कार सांसद सुप्रिया सुले द्वारा प्रदान करके सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व महापौर प्रशांत जगताप, पूर्व नगरसेवक योगेश ससाणे, प्रवीण तुपे, मंजिरी धाडगे, वंदना मोडक, सविता मोरे, पल्लवी प्रशांत सुरसे, भारती तुपे, शीतल संजय शिंदे आदि उपस्थित थे।
पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बालासाहेब भिसे, शैलेंद्र नवले, प्रीतम बडदे, अनिल मोरे, राजेंद्र कोंडे, हेमंत ढमढेरे, अमर चौधरी, राजेंद्र गायकवाड, सुमंत तुपे, अशोक राऊत, प्रवीण टिलेकर, राजेंद्र डांगमाली, अभिजीत ससाणे, दयानंद राऊत, माऊली हिंगणे द्वारा किया गया।
समारोह का सूत्र-संचालन अनिल मोरे व आभार प्रदर्शन हेमंत ढमढेरे ने किया।
Post Comment