June 15, 2025

हड़पसर विधानसभा चुनाव की पूर्व तैयारी बैठक संपन्न : उत्कृष्ट चुनाव कार्य करनेवाले पर्यवेक्षक सम्मानित

0
IMG-20241017-WA0018

हड़पसर विधानसभा चुनाव की पूर्व तैयारी बैठक संपन्न : उत्कृष्ट चुनाव कार्य करनेवाले पर्यवेक्षक सम्मानित

हड़पसर, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
213 हड़पसर विधानसभा चुनाव 2024 की पूर्व तैयारी हेतु आयोजित की गई बैठक गुरुवार को विट्ठलराव तुपे नाट्यगृह में संपन्न हुई। उक्त बैठक का चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ. स्वप्निल मोरे, सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी नागनाथ भोसले और चुनाव नायब तहसीलदार जय कोंडे के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। इस समय सभी पर्यवेक्षक व केंद्रीयस्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

IMG-20241017-WA0016-278x300 हड़पसर विधानसभा चुनाव की पूर्व तैयारी बैठक संपन्न : उत्कृष्ट चुनाव कार्य करनेवाले पर्यवेक्षक सम्मानित
इस अवसर पर चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ. स्वप्निल मोरे, सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी नागनाथ भोसले और चुनाव नायब तहसीलदार जय कोंडे के हाथों उत्कृष्ट चुनाव कार्य करनेवाले पर्यवेक्षक विजयकुमार वाबले, अक्षय नवगिरे, अंकुश गायकवाड, गीतांजलि परदेशी, हीराचंद खुडे, सचिन स्वामी, राजेंद्र माली, सचिन येडे, प्रदीप दोलारे, संजय बोहीटे, गणेश देशमुख, केंद्रस्तरीय अधिकारी निर्मला शिंदे, हनिफा कैसर, दिलशाद सैयद, स्वाति खरात, क्षत्रिय मालती, शशिकांत लेंबे, कोमल राउत, उर्मिला पंडित, गौरव बोंबले, स्वाति भद्ये , भारती जगताप, नितिन देवरे का सम्मान किया गया।

IMG-20241017-WA0007-300x200 हड़पसर विधानसभा चुनाव की पूर्व तैयारी बैठक संपन्न : उत्कृष्ट चुनाव कार्य करनेवाले पर्यवेक्षक सम्मानित

Share this content:

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *